Our Location
Indore, Madhya Pradesh-452001
Contact Us
+91-7869755871
+91-8827848099
E-Mail Id
apsenterprisesdp.229@gmail.com
Home|About Us
APS Enterprises की स्थापना वर्ष 2012 में इन्दौर (मध्य प्रदेश) में हुई थी। कम्पनी दोना पत्तल एवं डिस्पोजल आइटम बनाने की मशीनों की निर्माता है। APS Enterprises Govt. की संस्था MSME में रजिस्टर्ड एवं ISO से सर्टिफाइड कम्पनी है।
APS Enterprises का पहले दिन से ही यह उद्देश्य रहा है कि जरुरतमंदो को कम पूंजी में ही घर पर ही उद्योग लगवाया जाए और APS Enterprises ने अपने इस विशेष अभियान से कई सारे लोगो को उद्योग लगवाया। जिसने भी APS Enterprises पर भरोसा किया APS Enterprises ने अपने विशेष बिज़नेस मॉडल से उस व्यक्ति को जोड़ा व उसे सफल बनाया। इसी तरह कई लोग कम्पनी से जुड़ कर आत्मनिर्भर बन रहे है ।
APS Enterprises के विशेष बिज़नेस मॉडल ने APS Enterprises की पहचान को इन्दौर शहर के अलावा पुरे हिन्दुस्तान में चार राज्यो तक एवं 17 जिलों तक पहुँचा दिया। APS Enterprises पूरे हिन्दुस्तान में एक मात्र ऐसी कम्पनी बन गयी जो कि अपने कस्टमर को कच्चा माल देती है, और बना हुआ माल अपने कस्टमर से वापस खरीद लेती है, और हमें यह बताते हुए काफी गर्व हो रहा है कि APS Enterprises को इस काम को करते हुए 9 वर्ष पूर्ण हो चुके है और सफलता पूर्वक दसवा वर्ष चल रहा है साथ ही APS Enterprises दोना- पत्तल - डिस्पोजल व्यवसाय में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की सर्वश्रेष्ठ नं. 1 कम्पनी के रूप में प्रमाणित है ।
APS Enterprises साल दर साल अपने कस्टमर को बेहतर सर्विस देते हुए बहुत ही कम समय में पूरे हिन्दुस्तान के कई शहरों में इस बिज़नेस की शुरुआत कर चुका है, और लोगो को बिज़नेस से जोड़ कर सफल बनाने का दौर अभी भी जारी है, कम्पनी हमेशा कहती है मेहनत आपकी सहयोग हमारा इसी मॉडल पर कम्पनी निरंतर काम कर रही है एवं लोगों को फायदा पहुँचा रही है।
आधुनिक युग में जहा नौकरी हर किसी को मिलना संभव नहीं है और हर किसी के लिए उद्योग लगाना भी संभव नहीं है ऐसी स्थिती में हम देश की उन्नती में आपको भागीदार बनाने के लिए लाए है सम्पूर्ण परिवार के लिए रोजगार समाधान, कम पूँजी कम जगह में स्वयं का उद्योग लगाने का सुनहरा अवसर (वो भी घर के किसी भी कोने में कम जगह में) आपकी लगन और मेहनत एवं हमारी सहायता से आप घर बैठे स्वयं का उद्योग लगाकर 20,000 से 30,000 रुपये प्रतिमाह आसानी से कमा सकते है। (इनकम मशीन के अनुसार) आपको कच्चा माल खरीदना, स्टॉक करना, बना हुआ माल बेचना, क्रेडिट देना (उधारी देना) इन सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है हम आपको काम करने की पूर्ण रूप से ट्रेनिंग देते है।
कच्चा माल देकर बना हुआ माल वापस लेने की ग्यारंटी के साथ सुविधा देते है मशीन की कीमत व प्रॉफिट आपके बजट अनुसार है, आपके लिए ट्रेनिंग सुविधा हमारे ऑफिस पर एवं आपके नियमित स्थान पर निशुल्क उपलब्ध है।
Copyright © 2024-2025 APS Enterprises All Rights Reserved. Managed By Vyapar Infotech® - Best Digital Marketing Agency